गऊशाला में चारा डालने गए व्यक्ति को बैल ने पटका, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 05:15 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): किसको पता था कि जिनकी वो सेवा करता था, एक दिन वही उसकी मौत का कारण बनेगा। यह वाकाया जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के भेरता में स्थित गायत्री गऊशाला में पेश आया है, जहां एक कर्मचारी को गऊशाला के एक बैल ने पटक-पटक कर मार डाला। हुआ यूं कि करतार सिंह (52) निवासी गांव पपलाह डाकघर पट्टा जाटियां उपरोक्त गऊशाला में पिछले करीब 3 साल से बेसहारा पशुओं की सेवा कर रहा था, जब सोमवार सुबह रोजमर्रा की तरह करीब 7 बजे वह गऊशाला में चारा डालने गया तो वहां मौजूद एक बैल ने उसे अपने सींगों से उठाकर पटक दिया।

इससे करतार सिंह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तुरंत गऊशाला संचालक निर्मल सिंह व समाजसेवी रघुवीर पठानिया सिविल अस्पताल फतेहपुर ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News