सोलन : शामती में ओवर हुए ग्राऊंड वाटर को निकालने के लिए प्रशासन ने किया ऐसा काम
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 05:48 PM (IST)
सोलन (नरेश पाल): प्राकृतिक आपदा से शामती को बचाने के प्रयासों में और तेजी लाई गई है। शामती के पहाड़ में पड़ी दरारों को जहां पहले फ्लाई ऐश से भरा, वहीं अब चूना पाऊडर से भरा जा रहा है। इसके अलावा अब ओवर हुए ग्राऊंड वाटर को बाहर निकालने के लिए 3 हैंडपंप से मोटरें जोड़कर पानी बाहर निकाला जा रहा है। एक हैंड पंप से 24 घंटे पानी बाहर निकालने का क्रम चला हुआ है परंतु 2 हैंडपंप में बार-बार गाद आने की वजह से 10 से 20 मिनट बाद मोटर को बंद करना पड़ रहा है। प्रशासन के आदेश पर जलशक्ति विभाग ने शामती में अपने तीनों हैंडपंप को मोटर से जोड़ दिया। अब विभाग की योजना वहां पर एक निजी हैंडपंप से भी इसी तरह पानी निकालने की है।
शामती के पहाड़ में पड़ी दरारों की वजह ग्राउंड वाटर लेवल का ओवर होना है। राज्य भूगर्भ वैज्ञानिक की अगुवाई में बनी एक टीम ने वहां पर दौरा किया और इस त्रासदी की वजह ग्राउंड वाटर लेवल का ओवर होना बताया है। किसी जमाने पर यहां पर बरसात के दिनों में प्राकृतिक जलस्रोत फूटते थे पर अब वहां पर मकान बन गए हैं। यही वजह है कि यह पानी पहाड़ के हिल टॉप पर दरारों के माध्यम से ब्लास्ट होकर बाहर निकला। इसके बाद वहां पर जमीन धंसनी शुरू हो गई है।
साई बाबा मंदिर के पास हुए भूस्खलन से करीब तीन मकान जमीदोंज हो गए और करीब एक दर्जन मकानों को भारी नुकसान हो गया। लोगों के खेत भूस्खलन की चपेट में आने से उनका वजूद ही खत्म हो गया। यहां पर अभी तक करीब 150 परिवार अब तक बेघर हो गए हैं। इसमें वे परिवार भी है जो किराए का मकान लेकर इनमें रहते थे। शामती में साई बाबा मंदिर से लेकर कोठो तक दरार आई है जो लगातार गहरी होती जा रही है। इसके कारण करीब 10 फीट तक जमीन धंसी है।
जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता सूमित सूद ने बताया कि शामती में ग्राऊंड वाटर को बाहर निकालने के लिए 3 हैंडपंप में मोटर लगाई गई हैं। एक हैंडपंप से तो 24 घंटे पानी निकाला जा रहा है जबकि दो में थोड़ी दिक्कत आ रही है। कोशिश की जा रही है कि पूरे पानी को किसी तरह बाहर निकाला जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here