6 पदों के लिए 90 से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 01:31 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा) : जिला ऊना के प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पड़े जेबीटी शिक्षकों के पदो की बैचवाइज भर्ती करने हेतु काऊंसलिंग प्रक्रिया शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ऊना में की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को पूर्व सैनिको के आश्रितों की श्रेणी से जिला स्तर पर जेबीटी के 6 पदों पर बैचवाइज काऊंसलिंग का आयोजन किया गया। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि इसमें अनारक्षित के 3, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति के एक-एक पदों के लिए काऊंसलिंग की गई। इस काऊंसलिंग में हिमाचल के 12 जिलों से 90 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News