धर्मशाला काॅलेज गेट के बाहर युवक पर छुरी से हमला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:13 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रवेश द्वार के बाहर सोमवार को युवकों में जानलेवा झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हमलावर युवक ने छुरी से बीच बचाव के लिए आए युवक पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि इस मामले में गंभीर नुकसान नहीं हुआ, लेकिन काॅलेज गेट के बाहर हुई इस वारदात से माहौल तनावपूर्ण बन गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद काॅलेज प्रशासन के अलावा पीड़ित युवक ने भी इस बाबत सदर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस थाना धर्मशाला में केशव सिंह निवासी दरगेला तहसील शाहपुर शिकायत दर्ज करवाई है कि वह धर्मशाला काॅलेज में बी.वॉक. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत्त है। सोमवार को वह अपनी क्लास लगाने के बाद अपने घर जाने के लिए काॅलेज से बाहर निकला था।
इस दौरान काॅलेज के बाहर चैक पर युवक वहां खड़ा था, जिसने उसको रोका तथा बहस करने लगा। केशव ने अपनी शिकायत में कहा कि युवक द्वारा कहा गया कि वह उसकी तरफ क्यों देख रहा है और उसने मारपीट शुरू कर दी। केशव का आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक के साथ उसके 3 से 4 साथी भी थे। इस मारपीट के दौरान केशव का दोस्त गौरव उसको बचाने के लिए पहुंचा। इस दौरान आरोपी युवक ने काॅलेज गेट के साथ ही बर्गर की रेहड़ी से छुरी उठाई और गौरव पर हमला कर दिया। इस जानलेवा मारपीट के दौरान केशव तथा गौरव को चोटें आई हैै। वहीं, काॅलेज प्रशासन ने इस मामले को लेकर पुलिस थाना को सूचित कर दिया है। वहीं, केशव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। केशव तथा गौरव पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी युवक धर्मशाला के साथ लगते ही क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मारपीट के बाद आरोपी सभी युवक मौके से फरार हो गए हैं। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा