Weather Update: नववर्ष से पहले फिर बरसेंगे मेघ, 2 दिन भारी बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 08:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में नववर्ष के जश्न से पहले एक बार फिर से लोगों सहित पर्यटकों में हिमपात देखने की आस बंध गई है। इसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी और आगामी 2 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से न केवल भारी वर्षा व हिमपात का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, अपितु निचले, मध्य व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। 29 दिसम्बर और नववर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य व मैदानी इलाकों में 1-2 स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं।

मौसम विभाग द्वारा आगामी 2 दिनों के लिए जारी किए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में राज्य के 7 जिलों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में खूब वर्षा हो सकती है, जिससे कई इलाकों में चल रहे ड्राई स्पैल के टूटने की भी उम्मीद है। शीतलहर और मौसम बदलने की शुरूआत गुरुवार मध्यरात्रि से हो सकती है, जबकि 29 व 30 दिसम्बर की सुबह और देर रात के समय निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गंभीर शीतलहर चलने की संभावनाएं हैं।

कई स्थानों पर माइनस तापमान और शीतलहर की स्थिति
हालांकि गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा। इसके चलते ऊना में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री, राजधानी शिमला में 14.8 डिग्री रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान कई जगहों पर काफी नीचे चला गया है। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 12.1 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 7.8, समधो में माइनस 8.5 डिग्री रहा। इसके अलावा भुंतर, कल्पा, मनाली व बजौरा में न्यूनतम तापमान माइनस से नीचे चला हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में हिमपात तो नहीं हुआ, लेकिन बजौरा में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। मंडी में दिन ठंडा रहा और ऊना और सुंदरनगर में भीषण, जबकि हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चम्बा में शीतलहर देखी गई। सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में मध्यम कोहरा छाया रहा, वहीं भुंतर व जुब्बड़हट्टी में पाला देखा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News