विपक्ष पर भड़के वीरभद्र, कहा-चुल्लू भर पानी में डूब मरे BJP

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 04:23 PM (IST)

शिमला (राजीव): कोटखाई रेप एंड मर्डर मामले को लेकर राजनीतिक रंग देने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भड़क गए हैं। विपक्ष द्वारा मामले का राजनीतिकरण करने से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग छात्रा की हत्या मामले में राजनीति कर रहे हैं उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। शिमला के पीटरहॉफ में पर्यावरण पर सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री से जब मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़कों पर हल्ला और पत्थरबाजी करना विपक्ष की मुहिम है। 


भाजपा बेवजह मामले को तूल देने का कर रही काम
भाजपा लोगों को गुमराह कर बेवजह मामले को तूल देने का काम कर रही है। विपक्ष हर मामले का लाभ लेना चाहती है। लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। छात्रा के गुनहगारों को चाहे वह कितने भी रसूखदार क्यों ना रखते हो सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है फिर भी यदि किसी को शिकायत है तो वह सीबीआई के पास अपनी आपत्ति दर्ज करवाए। उनको भी छात्रा की निर्मम हत्या का दुख है। मुख्यमंत्री फेसबुक एकाउंट पर डाली गई पोस्ट के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको इसकी जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News