कांग्रेस की चार्जशीट से बौखलाए सीएम अब हुए धमकियां देने पर उतरे : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 07:31 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जशीट के डर से सरकार और मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। सरकार की बुनियाद पूरी तरह से हिल गई है जिसके कारण सरकार के अंदाज और तौर तरीके भी बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर धमकियां देने पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा भी चार्जशीट लाई थी लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तो कभी किसी को धमकी नहीं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी को चार्जशीट कमेटी का जिम्मा सौंपा है और कमेटी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के डर से सरकार इतना बिचलित क्यों हो रही है सिर्फ सत्ता ही तो जा रही है, वहीं मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर रिवाज बदलने का होता, तो आपका यह अंदाज न होता।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News