झूठ बोलकर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, लोगों का दिल नहीं : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 09:52 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि झूठ बोलकर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, लोगों का दिल नहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आने वाले समय में कांग्रेस को जवाब देगी। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की तरह उनका घोषणा पत्र भी खोखला निकला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए दुर्गम स्थानों पर राशन देने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा शुरू करने की बात कही थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद डिपुओं में मिलने वाली सस्ती दालों व तेल के अलावा अन्य खाद्य तेल महंगे कर दिए हैं।
जयराम ने कहा कि प्रदेश में सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है लेकिन कांग्रेस नेताओं ने अभी तक अपने घोषणा पत्र को छुआ तक नहीं है। इस तरह कांग्रेस ने 10 गारंटियां देकर युवाओं, मातृशक्ति और बुजुर्गों के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डिपो के संचालकों के मानदेय को बढ़ाकर 20000 रुपए प्रति महीना करने का वायदा किया था लेकिन इसके ऊपर अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को चुनाव के समय किए गए वायदे तक याद नहीं हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here