Solan: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-कांग्रेस ने मित्रों पर लुटाया प्रदेश का खजाना

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:01 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित को दरकिनार कर केवल अपने मित्रों को लाभ पहुंचाया है। बद्दी में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए जयराम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरकारी खजाने को लूटकर हिमाचल को 'सेल' पर लगा दिया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही अपने चहेतों को बड़ी-बड़ी नियुक्तियां दीं, जिससे प्रदेश के खजाने पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा। इन असंवैधानिक नियुक्तियों को बचाने के लिए जनता के पैसे से करोड़ों रुपए के वकील किए गए, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।

जयराम ठाकुर ने 'हिमाचल ऑन सेल' का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश के 15 से अधिक एचपीटीडीसी होटलों को बेचने और आऊटसोर्स करने की कोशिश की गई। यहां तक कि दिल्ली स्थित हिमाचल की विरासत 'हिमाचल भवन' को भी हाईकोर्ट में अटैच करा दिया गया, जो सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पावर कॉर्पोरेशन के अफसर विमल नेगी की मृत्यु का भी जिक्र किया और कहा कि जनता इस मामले को भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन वह अपनी तीन उपलब्धियां भी नहीं गिना सकती।

जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को "बूथ जीता तो चुनाव जीता" का मंत्र देते हुए आह्वान किया कि वे एकजुट होकर कांग्रेस के हर जनविरोधी निर्णय का विरोध करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News