लोकसभा के साथ कभी भी संभव हो सकते हैं विधासभा चुनाव, तैयार रहें कार्यकर्त्ता : जयराम

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 12:19 AM (IST)

शिमला (हैडली): प्रदेश में जिस तरह के राजनीतिक हालात बने हुए हैं, इसमें कभी भी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी संभव लग रहे हैं, ऐसे में कार्यकर्त्ता अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव के लिए तैयार रहें। आगामी लोकसभा की चारों सीटें भाजपा जीत रही है, जिसके पीछे कार्यकर्त्ताओं की अथक मेहनत है। यह बात फागू में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि त्रिदेव ही घर-घर जाकर पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब व आम लोगों के लिए बहुत अच्छे कार्य किए हैं, सरकार की इन उपलब्धियों को कार्यकर्त्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाना चाहिए। इसके अलावा सरकार ने लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से बहुत लाभ दिए हैं। उनसे भी कार्यकर्त्ताओं को सम्पर्क करना चाहिए। 
PunjabKesari

यूपीए नीत कांग्रेस सरकार में घोटालों की खबरें बना करती थीं मीडिया की सुर्खियां
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यूपीए नीत कांग्रेस की सरकार थी उस समय कांग्रेस के नेताओं के, सरकार में शामिल मंत्रियों के लाखों करोड़ के घोटालों की खबरें ही मीडिया की सुर्खियां बना करती थीं लेकिन अब विकास की गंगा बह रही है। इस मौके पर जिला प्रभारी डॉ. राजीव सहजल, विधायक बलवीर वर्मा, इंद्र सिंह गांधी, डॉ. जनक राज, लोकेंदर कुमार, दीपराज, जिलाध्यक्ष शिमला प्रेम ठाकुर, रूपा शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विनती शर्मा, मंडल प्रभारी अमर ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष भरत भूषण समेत अन्य कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डॉक्टरों के मसले को हल कर जनता को परेशानियों से बचाए सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार हर मुद्दे पर नाकाम हो चुकी है। जनहित इस सरकार की प्राथमिकता है ही नहीं। 3 महीने से ज्यादा समय हो गया है, डॉक्टर अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दे रही है। इसके कारण ऐसी परिस्थिति बन गई है कि अब डॉक्टर अपने काम का पूर्ण तरीके से बहिष्कार कर रहे हैं।

चिंतपूर्णी में 25 करोड़ के उद्घाटन पर जताया प्रधानमंत्री का आभार
चिंतपूर्णी धाम को प्रसाद योजना में शामिल कर वहां पर 25 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत श्री चिंतपूर्णी देवी मंदिर परिसर के विकास के प्रथम चरण में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News