पंचायत प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रखेंगे वोट न डालने वालों पर नजर : एसडीएम

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 05:52 PM (IST)

भोरंज (रवि): भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए हर बूथ पर स्वीप के तहत कार्य किया जा रहा है। हर व्यक्ति 1 जून को अपने वोट का प्रयोग करे, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि विशेष कर पंचायत प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व बीएलओ को लोगों को जागरूक करने और वोट न डालने वालों पर नजर रखने को कहा जा रहा है। एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप में बधानी पंचायत घर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप टीम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। विशेष कर पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कम वोट डालने में प्रदेश के 22 विधानसभा क्षेत्रों में से भोरंज विधानसभा क्षेत्र का भी नाम है।

एसडीएम ने कहा कि 1893 में सभी लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं था, केवल कर देने वाला व्यक्ति, ग्रैजुएट व धनाढ्य लोग ही अपना मत दे सकते थे। कड़े संघर्ष के बाद भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया गया है। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह हमें वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व बूथ लेवल अधिकारियों से आह्वान किया कि घरों से बाहर रहने वाले लोगों को वोट वाले दिन आने के लिए सूचित करें तथा वोट न देने वाले लोगों पर नजर रखें। इस दौरान वोट के महत्व के नारे लगाकर महिलाओं ने लोकतंत्र की सफलता के लिए अवश्य वोट देने का संकल्प लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News