हताशा में मर्यादाहीन आचरण कर रहे हैं राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता : जयराम

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 07:49 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूल गई है और राजनीति में मर्यादा को तिलांजलि दे चुकी है। यह बात शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा गया शब्द उनकी मर्यादाहीन होती जा रही राजनीति का परिणाम है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो निरंकुश रही और तानाशाही व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जब चुनाव में हार रहे हैं तो प्रधानमंत्री के लिए मर्यादाहीन बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग कांग्रेस की इस मर्यादहीनता का जवाब देंगे। 

जयराम ने कहा कि वर्तमान के कांग्रेस के 2 कार्यरत मुख्यमंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के बहुत बड़े मामले सामने आए हैं, ऐसे में कांग्रेस द्वारा अपने भ्रष्टाचार से देश का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं। जयराम ने कहा कि देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपने खोते जनाधार से परेशान होकर कांग्रेस अब गाली-गलौच पर उतर आई है। देश में ऐतिहासिक प्रगति हो रही है और यही बात कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टी के नेताओं को अखर रही है। जयराम ने कहा कि जितनी बार भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निजी और अमर्यादित हमले किए हैं, उतनी बार ही देश के लोगों ने कांग्रेस को सबक सिखाया है। इस बार भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस की यह अमर्यादित टिप्पणी उन्हीं पर भारी पड़ेगी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News