4 नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव न करवा पाना सरकार की नाकामी : जयराम
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 11:05 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि 4 नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं करवा पाना सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम आपदा से प्रभावित हैं, ऐसे में यहां चुनाव नहीं होने से सभी विकास कार्यों पर विराम लग गया है। उन्होंने प्रदेश के 5 नगर निगमों व 60 शहरी निकायों को जारी 76 करोड़ रुपए की ग्रांट-इन एड वापस मांगना हास्यास्पद है।
विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी से मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के बिना चल रही हैं, जिससे विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। नियमों के तहत इन पदों को खाली नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि अब तो विधायकों के वोट को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, फिर भी सरकार यह चुनाव नहीं करवा पर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश में भारी नुक्सान हुआ है, ऐसे में जब मेयर और डिप्टी मेयर जैसे अहम पदों पर कोई नहीं होगा तो राहत एवं पुनर्वास कार्यों को कैसे प्रभावी तौर पर चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थीं, उसको पूरा करने में वह पूरी तरह से विफल रही है।
नशे पर कांग्रेस गंभीर नहीं : बिंदल
उधर, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अपने गृह जिले में नशे का बड़ा केस सामने आया है। एनआईटी में नशे का कारोबार चल रहा है जबकि कांग्रेस इस पर गंभीर नहीं है। डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को 10 गारंटियों का लालच देकर सत्ता हासिल की थी लेकिन अब मंत्री बोलते हैं कि धीरे-धीरे सब पूरा होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here