हिमाचल के लोगों को गुमराह करके सरकार चलाना चाहती है कांग्रेस : जयराम
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 07:57 PM (IST)

मंडी (रजनीश): कांग्रेस झूठ बोलकर सरकार चलाना चाह रही है। पहले झूठे वायदे करके सत्ता में आए और अब वायदों को पूरा न करके झूठ बोलकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करके सरकार चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये बातें नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे के दौरान कहीं।
जयराम ने कहा कि सरकार ने कोविड वाॅरियर्स की सेवाएं समाप्त कर दीं और 6 महीनों का वेतन भी नहीं दिया। अब मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनके बारे में हम विचार कर रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री कुछ और कहते हैं। इस तरह से झूठ पर झूठ बोलकर सरकार ने हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता है।
जयराम ने कहा कि आपदा राहत के नाम पर बंदरबांट के मामले सामने आ रहे हैं। एक-एक पैसा पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह विपक्ष की भी जिम्मेदारी है और इसलिए हम सरकार और कांग्रेसी नेताओं की मनमर्जी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एसएमसी के अध्यापकों को लेकर भी झूठ बोल रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here