Mandi: 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहन चलाने का माैका, परिवहन विभाग ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 05:44 PM (IST)

मंडी (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जिला मंडी के चयनित 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टैम्पो ट्रैवलर) के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने आज यहां बताया कि इन बस रूटों के संचालन के लिए पहले 9 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

अब विभाग ने इन रूटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया है। उन्होंने बताया कि चयनित रूटों की सूची, नियम एवं शर्तें विभाग की आधिकारिक वैबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News