नूरपुर में कारगिल में शहीद स्मारक के नाम पर हुई सिर्फ घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 01:36 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर के आईपीएच भवन के बाहर हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग युद्द स्मारक का शिलान्यास किया गया था। युद्ध स्मारक का शिलान्यास 2 मार्च 2019 को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया था, परंतु आज दिन तक ज़मीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ। सेवानिवृत्त कर्नल नरेंद्र पठानिया ने कहा कि भाजपा मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नूरपुर में आकर शहीदों के नाम पर स्मारक बनाने की घोषणा के साथ शिलान्यास भी किया था। पठानिया ने कहा कि उस समय मंत्री ने कहा था कि 70 लाख रुपए की राशि से यहां शहीद स्मारक बनाया जाएगा लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कोई भी मंत्री विधायक कोई शिलान्यास करें तो जनता को बताया जाए कि ये काम कितने दिन में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जनता को इस तरह से गुमराह करने की बजाय सरकार को सीधी बात करनी चाहिए।