2021 में अब तक कुल्लू पहुंचे मात्र 10 लाख देशी और 200 विदेशी पर्यटक: राजेश भंडारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 03:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश  मे कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन कारोबारियों को झेलना पड़ा, जहां पर पिछले 2 सालों में पर्यटन इंडस्ट्रीज के साथ प्रदेश सरकार के राजस्व को करोड़ांे रूपये का नुकसान झेलना पड़ा है। कोरोना में कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। कुल्लू मनाली में जहां कोरोना काल से पहले हर साल 35 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते है वहीं कोरोना महामारी के चलते इस बर्ष अब मात्र 10 लाख पर्यटक ही पहुंचे है और विदेशी पर्यटकों की संख्या मात्र 200 ही है। ऐसे में पर्यटन इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटन विभाग प्रदेश सरकार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है जिससे सरकार के राजस्व को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। 

जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन इंडस्ट्रीज को हुआ है। उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली में ऑक्यूपेंसी 15 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला में 10 लाख पर्यटक आए है। जिसमें जनवरी में 1 लाख 96 हजार 274, फरवरी में 1 लाख 62 हजार 629, मार्च  1 लाख 52 हजार 401, अपैल में 27418 मई  15972, जून 1 लाख 64 हजार, जुलाई 2 लाख 13 हजार, अगस्त में 53307 पर्यटक कुल्लू मनाली आए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विदेशी पर्यटक नाम मात्र आए है और 200 के करीब विदेशी पर्यटक कुल्लू मनाली आए है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान हुआ है जिसमें सरकार के राजस्व को भी नुकसान हुआ है।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News