Online Singing में छाया चंबा का तारिक, हजारों प्रतिभागियों को पछाड़ कर हासिल किया गौरव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:15 PM (IST)

चंबा (विनोद): चंबा की युवा पीढ़ी इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर जिला का नाम रोशन कर रही है। खेल के क्षेत्र में धाविका सीमा ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर तो किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत कर सिमरनजीत सिंह कुकरेजा ने पूरे देश में विकास की दृष्टि से पिछड़े इस जिला का नाम रोशन किया है। अब संगीत के क्षेत्र में चम्बा के गायक तारिक मलिक ने अपनी मधुर आवाज का लोहा मनवाया है। वॉयस ऑफ स्टार मेकर के ग्रैंड फिनाले में तारिक मलिक ने अपनी मधुर आवाज के दम पर न सिर्फ अपनी जगह पक्की करने में सफलता हासिल की, बल्कि सैकेंड रनरअप बनकर जिला का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। 
PunjabKesari

सैकेंड रनरअप बनने पर मलिक को नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई तो वहीं उसे एक म्यूजिक एलबम के लिए भी अनुबंधित किया गया है। उन्होंने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए उसने विभिन्न श्रेणियों के 6 राऊंड पार किए। इस ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मलेशिया व सऊदी अरब सहित अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि चम्बा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए विश्वभर में पहचान बनाए हुए है। चंबा की यह लोक संस्कृति ही यहां के युवा गायकों का सही मायने में मधुर आवाज का मालिक बनाने में मददगार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News