नूरपुर में बच्चों की आॅनलाइन पढ़ाई शुरू पर स्टेशनरी, बुक शॉप बन्द

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 03:05 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : कोरोना कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रविवार को बाजार में सब्जी की दो दुकानें, दूध, दही तथा मेडिकल स्टोर के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। शहर में ऐसे लग रहा था मानो कर्फ्यू लगा हो। उधर सरकार द्वारा 26 तारीख तक फिर से कोरोना कर्फ्यू लगने के कारण छोटे दुकानदारों तथा जिन दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के उन सभी दुकानदारों में भारी रोष है। दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह हार्डवेयर की दुकानें दो दिन खोलने के आदेश दिए गए हैं उसी तर्ज पर दूसरे दुकानों को भी खोलने का समय मिलना चाहिए। छोटे दुकानदारों का कहना है कि हम सुबह कमाते थे शाम को घर में खाते थे। आज रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं। गरीब तथा छोटा व्यापारी कहां जाएगा। ना तो सरकार से कोई सहायता मिलती है। यहां तक की सब्जी भी अब दुकानदार उन्हें नहीं दे रहे हैं। क्योंकि हमारे पास पैसा ही नहीं है। 

उधर बहुत से दूसरे छोटे व्यापारियों ने भी इसी तरह का बयान दिया। एक छोले समोसे बेचने वाले व्यापारी ने कहा कि हम क्या करेंगे दो वक्त का खाना भी अब नसीब नहीं हो रहा है। उधर बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे उनकी फीस कहां से देंगे। आज बच्चे किताबें, काॅपियां मांग रहे हैं। लेकिन बुक शॉप बंद है, कहां से उन्हें सामान दे। ऑनलाइन शिक्षा बच्चों को तो दी जा रही है, लेकिन पढ़ना लिखना जरूरी है यदि कॉपी किताब ही नहीं होगी तो पढ़ेंगे कैसे। सरकार ने पैसे वालों, बिल्डरों या ठेकेदारो का ध्यान रखते हार्डवेयर की दुकानें खोलने के सप्ताह में दो दिन समय दे दिया है। क्योंकि बिलिं्डग का काम वही करवाऐगा जिसके पास पैसा होगा, पर बुक शॉप को नहीं क्योंकि उसमें बच्चों के भविष्य का सामान मिलता है। अब छोटा दुकानदार जो रोज कमा कर अपना अपने परिवार का गुजारा करता हैं उन पर मुश्किलों का पहाड़ खड़ा होना शुरू हो गया है। उधर छोटे व्यापारियों ने कहा कि बैंक का कर्ज लेकर काम शुरू किया था लेकिन अब कर्ज  कैसे चुकाएंगे यदि यही हाल रहा तो बच्चे भूखे मर जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News