HPPSC: सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज की मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 09:28 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 नवम्बर से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया 26 नवम्बर को रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी। बीते 8 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद अब मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शैड्यूल शुक्रवार को जारी किया गया। इससे संबंधित विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी जल्द लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा और इसके भरने के बाद उम्मीदवारों को इसे डाऊनलोड कर इसका प्रिंट आऊट निकालकर आयोग के कार्यालय में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 2 दिसम्बर तक भेजना होगा। लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार 12 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी व मुख्य परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here