हिमाचल में कोरोना से 1 की मौत, 261 आए नए संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 10:27 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं नए मामले भी सामने आ रहे हैं। बुधवार को कोरोना से हमीरपुर जिले में एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 261 नए संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 26, चम्बा के 34, हमीरपुर के 51, कांगड़ा के 7, किन्नौर के 4, कुल्लू के 14, लाहौल-स्पीति के 2, मंडी के 68, शिमला के 34, सिरमौर के 8, सोलन के 10 और ऊना के 3 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 230 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,10,980 पहुंच गया है। वर्तमान में 2633 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,04,681 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 30,65,026 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 28,53,908 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3542 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11,491 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 11,123 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 138 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

पीएम केयर्स से मिले 2100 ए-टाइप ऑक्सीजन सिलैंडर

पीएम केयर्स से हिमाचल प्रदेश को 2100 ए-टाइप ऑक्सीजन सिलैंडर पहुंचे हैं। डिप्टी डायरैक्टर हैल्थ डॉ. रमेश चंद ने कहा कि कम भार वाले ये सिलंैडर 20 लीटर ऑक्सीजन से भरे हैं और रैगुलेटर व ऑक्सीजन मास्क के साथ फिट हैं। रैडी टू यूज ये ऑक्सीजन सिलैंडर कभी भी कहीं पर भी आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। प्रदेश के हर जिले व मैडीकल कालेजों में इन जीवन रक्षक उपकरणों को भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News