हिमाचल में कोरोना ने ली 6 माह के नवजात की जान, 1882 नए संक्रमित मरीज
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 10:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना से 6 महीने के नवजात की मौत हुई है जबकि 1882 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर में कोरोना के कारण नवजात की मौत हुई है। प्रदेश में आए नए संक्रमितों में बिलासपुर के 84, चम्बा के 47, हमीरपुर के 250, कांगड़ा के 354, किन्नौर के 13, कुल्लू के 65, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 168, शिमला के 254, सिरमौर के 157, सोलन के 258 व ऊना जिले के 225 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 534 काेरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8 हजार से ऊपर पहुंच गया है। अभी तक कोरोना के कारण प्रदेश में 3871 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलावार आए कोरोना के मामलों की जानकारी
बिलासपुर जिला में कोरोना के 84 नए मामले मिले हैं। रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 1356 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 65 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि आरटी-पीसीआर के माध्यम से 123 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 68 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमओ बिलासपुर डाॅ. प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अभी तक 394 एक्टिव केस हैं जिनमें से 387 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 7 लोगों का कोविड केयर सैंटर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 20 लोगों ने कोरोना से निजात पाई है।
चम्बा जिले में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। भरमौर क्षेत्र के 12 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा प्रौथा क्षेत्र का 1, एसबीआई चम्बा का 1 व चम्बा मेडिकल कॉलेज से 2, हटनाला से 2, घरमाणी से 1, जीएमसी चम्बा से 1, डल्हौजी एसबीआई का 1, पुखरी क्षेत्र के 2, साहो क्षेत्र का 1, कैला क्षेत्र का 1, बकलोह क्षेत्र के 2, बनीखेत क्षेत्र के 2, सपड़ी का 1, चुवाड़ी क्षेत्र के 2, बाथरी क्षेत्र का 1, टुंडी क्षेत्र का 1, नैनीखड्ड का 1, सिहुंता का 1, मुगला क्षेत्र के 3, हरदासपुरा मोहल्ले का 1 तथा एचपीयू लाइफ बालू का 1, वार्ड नंबर-4 डल्हौजी से 1 व बलूं कैंट हाऊस से 1, सुकड़ीबाई से 1, को-ऑप्रेटिव बैंक भंजराड़ू से 1, कैरी से 2, समेलू से 1 मामला सामने आया है। अब जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 190 पहुंच गया है।
मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित आए लोगों में 13 बच्चे, 3 चिकित्सकों सहित मेडिकल काॅलेज नेरचौक के 2 कर्मचारी, विभिन्न पुलिस थानों से 4 कर्मचारी, सीएमओ व एमओएच कार्यालय मंडी के 4 कर्मचारियों सहित अन्य खंड स्तरीय अस्पतालों से भी कई कर्मचारी शामिल हैं। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडी जिले से 2033 सैंपलों की मेडिकल काॅलेज नेरचौक में जांच की गई जिसमें रैट के 1804 और आरटी-पीसीआर के 229 सैंपल थे जिसमें 168 संक्रमित पाए गए। इन मामलों में गोहर से 3, बल्ह से 25, जोगिंद्रनगर से 25, पांगी-लाहौल से 1, धर्मपुर से 12, सुंदरनगर से 17, सरकाघाट से 16, घुमारवीं बिलासपुर से 6, सराज से 2, करसोग से 7, पधर से 7, कुल्लू जिले से 3, बालीचौकी से 3 व बैजनाथ कांगड़ा से 1 मामला है।
कांगड़ा जिले में आयुर्वैदिक अस्पताल पपरोला में 8 लोगों समेत 354 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, साथ ही 106 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1952 पहुंच गया है। वीरवार को सकोह पुलिस बटालियन में 2, टीएमसी में 3, कृषि विश्वविद्यालय में 4, पुलिस थाना पालमपुर व डीएसपी ऑफिस में 1-1, एसएसबी सपड़ी में 4, विभिन्न तिब्बतियन संस्थानों में 25, वीवीएम काॅलेज मलकवाल में 3, पुलिस थाना नूरपुर में 1, भोई बीएसएफ कैंप में 2, हैरा भवारना में 6, वार्ड नंबर 6 बोहन ज्वालामुखी में 6, पुलिस थाना ज्वालामुखी में 1 तथा बगलामुखी मंदिर बनखंडी में 6 लोगों सहित आधा दर्जन से अधिक पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिले में 54857 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनमें 51719 स्वस्थ हुए तथा 1181 मरीजों की मौत हो चुकी है।
शिमला जिले में कोरोना के 254 नए मामले सामने आए हैं। नए आए मामलों में न्यू शिमला में 7, संजौली में 15, बालूगंज में 2, लोअर बाजार में 7, लकड़ बाजार में 3, चक्कर में 1, कंगनाधार में 2, कसुम्पट्टी में 9, छोटा शिमला में 5, समरहिल में 3, विकास नगर में 9, कुफटाधार में 4, कनलोग में 2, कैथू में 4, फागली में 2, मैहली में 4, मलयाना में 1, भट्टाकुफर में 1,भराड़ी में 1, ढली में 1, खलीनी में 6, पंथाघाटी में 1, कच्चीघाटी में 3, कृष्णा नगर में 2, निगम विहार में 1, राम बाजार में 4, टूटीकंडी में 5, अनाडेल में 1, नाभा में 5, जाखू में 2, मशोबरा में 22, रामपुर में 4, कोटखाई में 14, खनेरी में 1, नेरवा में 8, ननखरी में 3, कुमारसैन में 4, रोहड़ू में 7, सुन्नी में 5, मतियाना में 7, तेनजिंग हॉस्पिटल में 12, मिलिटरी हॉस्पिटल में 8, केएनएच में 3, डीडीयूू में 13, आईजीएमसी में 25, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, सोलन व मंडी से 1-1 मामला सामने आया है।
सोलन जिले में वीरवार को 258 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि वीरवार को 1460 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से 258 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें से सोलन शहर में 20 मामले सामने आए हैं। नालागढ़ ब्लॉक में 122 मामले, धर्मपुर ब्लॉक में 72, सायरी ब्लॉक में 5 जबकि अर्की ब्लॉक में 21 तथा चंडी ब्लॉक में 12 मामले सामने आए हैं। वही अन्य जगहों से 6 मामले सामने आए हैं। सोलन जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1269 पहुंच गई है।
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले आए हैं जबकि 15 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है। डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि गुरुवार को आरटी-पीसीआर के टैस्ट में 55 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें पांवटा क्षेत्र से 33, नाहन से 17, पच्छाद से 1 व शिलाई से 4 मामले सामने आए हैं जबकि शेष 102 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट की रिपोर्ट से मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 693 पहुंच गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां