नाकाबंदी पर कार सवार से 258 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 07:05 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस ने नैशनल हाईवे-21 पर तरोट में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 258 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित तरोट में मौजूद थी। इसी दौरान भौर की ओर से आ रही एक आल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका गया।

इस दौरान जांच अधिकारी द्वारा वाहन चालक से गाड़ी के कागजात मांगने पर वह घबरा गया। शक होने पर जब पुलिस टीम ने चालक की तलाशी ली तो उससे 258 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक की शिनाख्त रोहित शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी गांंव पलाशरा, डाकघर नंगल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के तौर पर हुई है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने बताया कि आरोपी युवक शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News