पुलिस ने होटल में मारा छापा, तेंदुए की 2 खालों के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:21 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): पुलिस थाना सरकाघाट के अंतर्गत आते एक होटल में पुलिस ने छापामारी कर तेंदुए की दो खालें, नाखून व दांत बरामद किए हैं। इस संदर्भ में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरकाघाट थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में तेंदुए की खालें, नाखून व दांत इत्यादि रखे हुए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत दबिश दी गई व उक्त सामान को कब्जे में लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी बड़े नैटवर्क का अंदेशा है, जिसके चलते हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News