सुंदरनगर : क्वार्टर से लाखों रुपए के गहने चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 04:01 PM (IST)
सुंदरनगर (शर्मा): सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले बीबीएमबी क्वार्टर से लाखों रुपए के गहनों को चोरी मामले में पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार बताया कि गत 18 अप्रैल को जया कुमारी पत्नी प्रदीप सिंह निवासी फग्याहरा तहसील बल्ह जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में क्वार्टर में रहती है।
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसके क्वार्टर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से उसका एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन और 2 सोने की चूड़ियां चोरी कर ली गईं। चोरी के आभूषणों की कुल कीमत साढ़े 3 लाख रुपए आंकी गई है। इस संदर्भ में बीएसएल पुलिस थाना कालोनी सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने जांच अमल में लाते हुए एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अभी और भी आरोपी संलिप्त हैं, जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी। पकड़े गए आरोपी युवक ने चोरी की वारदात में संलिप्त होने की बात कबूल की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

