Himachal: शादी के दूसरे दिन ही पसरा सन्नाटा, दुल्हन गहने और नकदी लेकर हुई गायब
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:14 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित नगर पंचायत दौलतपुर चौक से सटे एक गांव में खुशियों से भरा विवाह समारोह देखते ही देखते गम और हैरानी में बदल गया। जिस घर में कल शहनाई बज रही थी, आज वहां सन्नाटा पसरा है और माथे पर चिंता की लकीरें हैं।
दरअसल, गांव के एक परिवार ने अपने बेटे के लिए जीवनसाथी की तलाश में एक बिचौलिए पर आंख मूंदकर भरोसा कर लिया था। बिचौलिए के कहने पर, उन्होंने पंजाब की एक युवती से एक स्थानीय मंदिर में विवाह संपन्न कराया। सभी वैवाहिक रस्में पूरी हुईं और दुल्हन को विदा कर घर लाया गया।
लेकिन कहानी में सबसे चौंकाने वाला मोड़ अगले ही दिन आया।
विवाह के बाद की रस्मों के लिए दूल्हा अपनी नई-नवेली पत्नी को उसके मायके लेकर पहुंचा। दूल्हे को उम्मीद थी कि ससुराल में उसका गर्मजोशी से स्वागत होगा, मगर दरवाजे पर पहुंचते ही उसके होश उड़ गए। पता चला कि नवविवाहिता दुल्हन अचानक रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गई है।
जांच में सामने आया कि दुल्हन अकेले नहीं गई है; वह अपने साथ वो कीमती गहने और नकदी भी ले गई है, जो उसे विवाह के समय दिए गए थे। यह घटना सीधे तौर पर 'दुल्हन की चोरी' का मामला लग रहा है।
ससुराल पक्ष के साथ-साथ दूल्हा भी इस धोखे से स्तब्ध है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जिस रिश्ते की शुरुआत उन्होंने इतने विश्वास के साथ की थी, वह एक ही रात में इस तरह कैसे टूट गया।
इस गंभीर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई है। चौकी प्रभारी रविपाल ने पुष्टि की है कि उन्हें इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है ताकि इस घटना के पीछे की असल सच्चाई का पता लगाया जा सके और दोषियों को पकड़ा जा सके।

