जनजातीय क्षेत्रों के अधिकारी अब जल्द सेटेलाइट फोन से होंगे लैस (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 10:59 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारीश के बाद लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया था और वहां फंसे हुए लोगों से मिल पाना मुश्किल हो रहा था। वहीं इसको देखते हुए सूचना एंव प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के अधिकरियों के लिए सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही अधिकारियों को सेटेलाइट फोन से लैस किया जाएगा, ताकि आपदा की स्थिति में संपर्क स्थापित हो सके और संपर्क करने में मुश्किल का सामना न करना पड़े। सूचना एंव प्रोद्योगिकी विभाग के मंत्री राम लाल मारकंडे ने बताया कि जल्द ही जनजातीय क्षेत्रों के अधिकारियों के लिए 15 सेटेलाइट फोनो का प्रवधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News