मैट्रिक व प्लस टू मैरिट में बढ़ी स्टूडेंटस की संख्या, टॉप-100 में गर्ल्स ने बॉयज को पछाड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 06:17 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार घोषित मैट्रिक व प्लस की मैरिट में स्टूडेंटस की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं टॉप-100 में गर्ल्स ने बॉयज को पछाड़ दिया है। इस बार की मैरिट में फिर से निजी स्कूलों ने अपना दबदबा कायम रखा है, जबकि सरकारी स्कूल फिर से पिछड़ गए हैं। मैट्रिक के टॉप 100 में 155 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है, वहीं प्लस टू के 106 स्टूडेंटस ने टॉप 100 में कब्जा जमाया है। कोविड-19 के चलते बोर्ड ने आब्जेक्टिव क्राइटीरिया के आधार पर बच्चों को प्रमोट किया था, इस व्यवस्था से असंतुष्ट स्टूडेंटस के लिए परीक्षा का मौका भी अगस्त सितंबर में दिया गया, उसके उपरांत अब बोर्ड ने मैरिट सूची तैयार की है। बोर्ड द्वारा तैयार की गई मैरिट सूची में मैट्रिक के 29661 स्टूडेंटस ने 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं, वहीं प्लस टू में 19944 स्टूडेंटस ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सरकारी स्कूल की मात्र 2 छात्राओं ने मैट्रिक के टॉप 100 में जगह बनाई है, जबकि शेष पर निजी स्कूलों के स्टूडेंटस काबिज हैं। वहीं बात करें वर्ष 2019 की तो मैट्रिक के टॉप 100 में सरकारी स्क्ूल की 4 छात्राएं ही शामिल हुई थी, जबकि छात्र कोई भी नहीं था और निजी स्कूल के 71 छात्राओं व 26 छात्रों ने जगह बनाई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News