एन.पी.ए. को कम करने को लेकर वन टाइम सेटलमेंट पर बनी बी.ओ.डी. में सहमति

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 11:09 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : कांगड़ा सहकारी सीमित बैंक ने एन.पी.ए. कम करने के लिए फिर से वन टाइम सेटलमेंट यानी ओ.टी.एस. का इस्तेमाल कर सकता है। इस संबंध में बैंक अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में बकायदा ओ.टी.एस. को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही सभी ने इस पर सहमति भी बनी है। इसके अलावा वाटर कैरियर व करूणामूलक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। वहीं के.सी.सी. बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज के मुताबिक ओ.टी.एस. को लेकर चर्चा हुई है तथा इस में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जिसमें अब प्रोसिडिंग शेष रही है जबकि वाटर कैरियर व करुणामूलक आश्रितों के पक्ष में भी चर्चा हुई है। 28 जनवरी को पुनः बी.ओ.डी. की बैठक रखी गई है। जिसमें अन्य मामलों पर भी चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News