Kangra: लंबित मांगों को लेकर लामबंद हुए विद्युत बोर्ड पैंशनधारक

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:22 PM (IST)

पालमपुर (भृगु) : विद्युत पैंशनर्ज फोरम की बैठक का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष एसएल भाटिया की उपस्थिति में किया गया। बैठक में प्रधान बीडी मिश्रा उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए धर्म चंद, बीआर राणा रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता, अमर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा जिला उपप्रधान, रमेश बाबा, बीडी मिश्रा, संतोष शरोत्री सचिव, शशि गुप्ता वित्त सचिव, एसएल भाटिया इत्यादि ने पैंशनर्ज की ज्वलंत लंबित मांगों को हल करवाने के लिए बोर्ड प्रबंधक एवं सरकार से गुहार लगाई। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ सेठी ने संबोधित करते हुए सदस्यों को प्रदेश में चल रही संघर्ष की गतिविधियों के बारे में बताते हुए अवगत करवाया कि बोर्ड को 17 दिसम्बर से पहले वार्ता के लिए प्रदेश नेतृत्व को बुलाने के लिए पत्र लिखा है अगर वार्ता के लिए बुलावा सही समय पर नहीं आया तो प्रदेश स्तर पर पैंशनर्ज-डे नगरोटा के ओबीसी भवन में मनाए जा रहे कार्यक्रम में हजारों विद्युत पैंशनर्ज प्रदेश भर से इकट्ठा होकर एएस गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदर सिंह मंडयाल महासचिव को संघर्ष की रूपरेखा बनाने के लिए बाध्य करेंगे।

क्योंकि पैंशनरों के सब्र का प्याला बोर्ड के उच्च अधिकारियों के नकारात्मक रवैए से भर चुका है।  प्रदेश सरकार के चरणबद्ध बकायों के भुगतान के आदेशों को भी बोर्ड लागू नहीं कर रहा है। वक्ताओं ने आशंका जताई कि क्या मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन बोर्ड के अधिकारी नहीं कर रहे, लोगों के संशोधित वेतन, पैंशन, ग्रैच्युटी, लीव इनकैशमैंट, महंगाई भत्ते के बकायों को भी सरकार के आदेशानुसार अदायगी न कर के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जो वायदा अपने विधानसभा के सैशन के बाद विद्युत पैंशनर्ज फोरम के नेतृत्व से वार्ता करके समस्याओं को सुलझाने का किया है, उसको शीघ्र पूरा करके वृद्ध पैंशनर्ज को राहत पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि वह कर्मचारी के बेटे हैं, दर्द समझते हैं। सेठी ने यह सूचना दी कि पालमपुर से करीब 150 पैंशनर्ज नगरोटा बगवां में पैंशनर-डे में भाग लेंगे और 12 जनवरी को पालमपुर शाखा के चुनाव रोटरी भवन पालमपुर में होने जा रहे हैं, जिसमें लगभग 400 सदस्य अगले तीन वर्षों के लिए अपनी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News