अब इलैक्ट्रिक बस से करें रोहतांग दर्रे की सैर, HRTC ने चलाईं 3 बसें, ये होगा किराया

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 11:33 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे के लिए ऑनलाइन परमिट न मिले तो परेशान न हों। प्रदेश सरकार ने रोहतांग जाने वाले पर्यटकों के लिए इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। पर्यटक एचआरटीसी में अपनी एडवांस बुकिंग करवा कर 600 रुपए प्रति सीट रोहतांग घूम सकते हैं। सुबह 8, साढ़े 8 व 9 बजे एचआरटीसी के मनाली बस स्टैंड से बसें रवाना होंगी। हालांकि शुरूआती दिनों में एचआरटीसी ने रोहतांग के लिए 3 ही बसें शुरू की हैं, लेकिन डिमांड आने पर संख्या में बढ़ौतरी की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से मई, जून में बर्फ के दीदार करने मनाली आ रहे पर्यटकों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी। दर्रे में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने को एनजीटी ने मात्र 1,200 पर्यटक वाहनों को ही अनुमति दी है। समर सीजन में उमडऩे वाली पर्यटकों की भीड़ के आगे यह 1200 का आंकड़ा छोटा पड़ जाता है। ऑनलाइन परमिट के लिए भी पर्यटकों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पर्यटकों को पर्यटक वाहन के साथ-साथ बस के रूप में एक अतिरिक्त सुविधा मिल गई है।

इलैक्ट्रिक बस से रोहतांग का पर्यावरण भी खराब नहीं होगा और रोहतांग दर्रे के शौकीन पर्यटकों को भी इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। हालांकि हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली भी पर्यटकों को सेवाएं दे रही है लेकिन वाहनों की सीमित संख्या ने यूनियन के हाथ बांधे हुए हैं। रोहतांग के उस पार कोकसर की ओर सड़क की हालत ठीक नहीं है, जिस कारण बस चालक रोहतांग दर्रे में बर्फ का दीदार कर दर्रे से ही वापस मनाली लौट रहे हैं लेकिन सड़क ठीक हो जाने के बाद यह बस सेवा मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएगी और रोहतांग में बर्फ  के दीदार के साथ-साथ कोकसर व अटल टनल होते हुए वापस सोलंगनाला होते हुए मनाली पहुंचेगी। इसमें खास बात यह है कि रोहतांग दर्रे के लिए डीजल व पैट्रोल वाहनों को अनुमति लेनी अनिवार्य रहेगी जबकि एचआरटीसी की इलैक्ट्रिक बस को इसकी अनुमति की जरूरत भी नहीं होगी। एचआरटीसी कुल्लू के आरएम डीके नारंग ने बताया बस का किराया 600 रुपए निर्धारित किया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News