बरठीं से घुमारवीं के लिए सुबह चलाई जाए बस, ग्रामीणों ने परिवहन निगम से की मांग
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:56 AM (IST)

बरठीं, (मुकेश): बरठीं से घुमारवीं की ओर जाने वाली बस सुविधा को लेकर समाजसेवी दिला राम ने परिवहन निगम से मांग की है कि इस रूट पर सुबह पौने 8 बजे बस लगाई जाए जोकि सुनहानी में 8 बजे के आसपास क्रॉस करे, जिससे आसपास के करीब 1 दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिल सके। दिला राम ने बताया कि बस चलने से ग्रामीणों को सरकारी कार्यालय, अस्पताल व अन्य कामों में सुविधा प्राप्त होगी और लोग समय पर अपना काम करवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस रूट पर सुबह 2 निजी बसें चलती हैं लेकिन इसका समय ग्रामीणों के लिए ठीक नहीं बैठता है। इस समय आने वाली निजी बसों में स्कूली छात्र, कॉलेज के विद्यार्थी व सरकारी कार्यालयों में जाने वाले लोग बड़ी संख्या में होते हैं, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं व बीमार लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर से मांग की है कि इस रूट पर सरकारी बस चलाई जाए।