बरठीं से घुमारवीं के लिए सुबह चलाई जाए बस, ग्रामीणों ने परिवहन निगम से की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:56 AM (IST)

बरठीं, (मुकेश): बरठीं से घुमारवीं की ओर जाने वाली बस सुविधा को लेकर समाजसेवी दिला राम ने परिवहन निगम से मांग की है कि इस रूट पर सुबह पौने 8 बजे बस लगाई जाए जोकि सुनहानी में 8 बजे के आसपास क्रॉस करे, जिससे आसपास के करीब 1 दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिल सके। दिला राम ने बताया कि बस चलने से ग्रामीणों को सरकारी कार्यालय, अस्पताल व अन्य कामों में सुविधा प्राप्त होगी और लोग समय पर अपना काम करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस रूट पर सुबह 2 निजी बसें चलती हैं लेकिन इसका समय ग्रामीणों के लिए ठीक नहीं बैठता है। इस समय आने वाली निजी बसों में स्कूली छात्र, कॉलेज के विद्यार्थी व सरकारी कार्यालयों में जाने वाले लोग बड़ी संख्या में होते हैं, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं व बीमार लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर से मांग की है कि इस रूट पर सरकारी बस चलाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News