अब सैलानियों को नहीं बेच पाएंगे नकली कुल्लवी शॉल, तैयार किया गया खास खाका
punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 03:32 PM (IST)

कुल्लू: अब कुल्लू में कुल्लवी शॉल के नाम पर ठगी करने वालों पर अंकुश लग पाएगा। अब सैलानियों को वह नकली कुल्लवी शॉल नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए
हिमाचल प्रदेश पेटेंट सूचना केंद्र (एचपीपीआईसी), हिमाचल प्रदेश काऊंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एडं एनवायरनमेंट (हिमकोस्ट) ने एक खास खाका तैयार किया है। सरकार से अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
वहीं इस खाके के मुताबिक विभाग ने एक विज्ञापन भी कुल्लवी शॉल को लेकर तैयार किया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से सैलानी इनकी आसानी से पहचान कर सकते हैं। ताकि उनको कुल्लवी शॉल, टोपी, मफसर इत्यादि सामान खरीदने के लिए आसानी रहे। साथ ही सही मायने में उसकी पहचान हो सके।
कुल्लवी शॉल, टोपी व मफलर सहित हिमाचल के अन्य जिलों जैसे चंबा का रूमाल की भी सही पहचान सैलानी कर सकेंगे। हिमाचल से बाहरी राज्यों को जाने वाली सभी निजी व सरकारी बसों में लगे टीवी में तैयार कुल्लवी शॉल की पहचान को लेकर बनाए गए वीडियो को दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से कुल्लू में लुधियाना मेड शॉल को कुल्लवी शॉल के नाम से बेचा जा रहा है। यही वजह है कि आज सबसे अधिक लोग शॉल के कारोबार में डूबे हुए हैं।