Una : स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर, अब बदल गया है School खुलने का समय

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:18 PM (IST)

ऊना : ऊना जिले में गर्मी के भयंकर प्रकोप के समय में स्कूलों की समय-सारणी में किए गए परिवर्तन को अब वापिस ले लिया गया है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 30 जुलाई से जिले के सभी सरकारी और निजी (प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक) स्कूल अब सामान्य दिनचर्या के मुताबिक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे।

जिला दंडाधिकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार, जिले में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 30 जुलाई से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 3 बजे बंद होंगे। इससे पहले स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News