अब मार्च में होंगी प्री-बोर्ड की परीक्षाएं, स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रश्र पत्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 09:20 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं अब मार्च में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्र प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा। विभाग ने पहले ये परीक्षाएं फरवरी में करवाने का फैसला लिया था लेकिन बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं मई में करवाई जा रही हैं, ऐसे में अब शिक्षा विभाग प्री-बोर्ड परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। बताया जा रहा है कि ये प्री-बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में करवाई जा सकती हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी या ऑफलाईन। यदि सरकार इस दौरान स्कूल खोलती है तो ये परीक्षाएं स्कूलों में ही ली जाएंगी। इस दौरान शिक्षा विभाग ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्र तैयार करने क ो लेकर पत्र जारी किया है।

ऑनलाइन लिए जाएंगे यूनिट टैस्ट

इसके अलावा शिक्षा विभाग प्री-बोर्ड परीक्षा से पहले यूनिट टैस्ट लेने की योजना बना रहा है। ये टैस्ट ऑनलाइन लिए जा सकते हैं। हर घर पाठशाला के तहत प्रदेश में विद्याॢथयों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है, ऐसे में विभाग ऑनलाइन ही ये यूनिट टैस्ट करवा सकता है। यूनिट टैस्ट के लिए स्कूल प्रधानाचार्यों को अपने स्तर पर तैयारी करनी होगी। इसको लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं मार्च में करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं के प्रश्र पत्र प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड को पत्र लिखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News