अब घर से हेलमेट पहन कर ही निकले बाहर, वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल(Video)

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 04:43 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): कुल्लू में भी दोपहिया वाहनों की सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस ने बड़ी पहल की है। अगर दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो उन्हें पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर कोई दोपहिया वाहन चालक पेट्रोल भरने आता है और उसने हेलमेट नहीं पहना होगा तो पेट्रोल न भरा जाए। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया जाए ताकि उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर पुलिस थाना, चौकियों और एसपी का नाम भी दर्शाया जाए। पुलिस मौके पर आकर चालान भी करेगी। एसपी शालिनी ने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चालकों को पहले तो सलाह दी जाएगी। इसके बाद इनके चालान काटे जाएंगे। इसी मुद्दे को लेकर तमाम डीएसपी ने भी अपने इलाके के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक करेंगे।

PunjabKesari,Helmet

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News