अब यहां गौवंश का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 11:15 PM (IST)

राजा-का-तालाब: शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते एक गांव में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार गुरियाल पंचायत के गारन गांव में बुधवार को वार्ड-7 में रहने वाले राय सिंह पुत्र मीनकू राम की गऊशाला में गौवंश का कटा सिर मिला है। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे जब राय सिंह अपने पशुओं को चारा आदि डालने के लिए गऊशाला में गया तो उसने वहां पर गौवंश का कटा हुआ सिर को देखा। गौवंश के कटे सिर को देखकर वह घबरा गया। उसने इस बाबत गुरियाल पंचायत उपप्रधान मनोहर लाल को सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत उपप्रधान मनोहर लाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर गौवंश के कटे सिर की जानकारी रैहन पुलिस चौकी को दी।

पुलिस ने गौवंश का कटा सिर कब्जे में लिया

सूचना मिलते ही डी.एस.पी. नूरपुर साहिल अरोड़ा अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर गौवंश के कटे सिर को कब्जे में ले लिया। डी.एस.पी. का कहना है कि पुलिस ने गौवंश के कटे सिर को कब्जे में ले लिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुत्तों ने इसे नोचा हो। तथ्यों को जुटाकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News