DGP के आदेश, अब 24 घंटे खुले रहेंगे थानों के दरवाजे

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 07:32 PM (IST)

शिमला- हिमाचल पुलिस ने अपनी छवि सुधारने की दिशा में एक और पहल की है। डीजीपी सीताराम मरडी ने सभी पुलिस थानों और चौकियों के दरवाजों को 24 घंटे खुला रखने का आदेश जारी किया है। जारी आदेशों में डीजीपी ने कहा है कि पुलिस की डयूटी 24 घंटे की है और लोगों को कभी भी पुलिस सहायता की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए अब प्रदेश के सभी पुलिस थानों और चौकियों के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। हालांकि जारी आदेशों में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थितियों में ही थानों और चौकियों के दरवाजों को बंद किया जा सकता है। 

PunjabKesariबता दें कि अभी दिन के समय तो पुलिस थानों और चौकियों के दरवाजे खुले रहते हैं लेकिन देर रात तक इन्हें बंद कर दिया जाता है। उसके बाद आने वाले व्यक्ति को दरवाजा खटखटा कर ही सहायता मांगनी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और इन्हें 24 घंटे खुला रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News