कोरोना वायरस: अब डिपो संचालकों को डोर-टू-डोर देना पड़ेगा राशन
punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:23 AM (IST)

हमीरपुर : कोरोना महामारी के चलते जिला में लगे कफ्र्यू के दौरान जिला प्रशासन ने लोगों को सस्ते राशन की दुकानों से डोर-टू-डोर राशन लोगों तक पहुंचाने के निर्देश डिपो संचालकों को दिए हैं जिससे डिपो संचालकों की परेशानियों बढ़ गई हैं। उधर, प्रशासन के डोर-टू-डोर राशन मुहैया करवाने के आदेशों का जिला की जनता ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इससे लोग घरों में रहेंगे और सोशल डिस्टैंस भी बना रहेगा, अन्यथा लोग डिपुओं में भीड़ की तरह इकट्ठे हो जाते थे, वहीं डिपो संचालकों का कहना है कि डोर-टू-डोर राशन पहुंचाना मुश्किल है तथा इसके अलग से पैसे लोगों को देने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि डिपुओं में सोशल डिस्टैंस बनाया जा रहा है और 20 से 25 राशन कार्ड धारकों को ही राशन के लिए बुलाया जा रहा है ताकि भीड़ इकट्ठी न हो सके, वहीं जिला खाद्य आपुर्ति विभाग के अधिकारी शिव राम राय का कहना है कि जिला के सभी डिपो संचालकों को निर्देश दिए हैं कि कफ्र्यू के दौरान सभी राशन कार्ड धारकों को घर-द्वार राशन मुहैया करवाया जाए ।