अब ओपन कॉल के द्वारा भरी जाएंगी सी.यू. में सीटें

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 10:45 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब ऑपन कॉल के द्वारा विभिन्न विभागों में सीटें भरी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोतर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों के जिन विभागों में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया के दौरान, उपरांत जिन अध्ययन कार्यक्रमों में सीटें रिक्त रह गई हैं, उसके लिए सी.यू. की ओर से तिथिवार समय सारिणी के अनुसार प्रावधान किया गया है। यह प्रावधान सी.यू. की वैबसाइट पर अपलोड हैं। इसके अलावा सी.यू. के द्वारा इस संदर्भ में विभिन्न स्कूलों के विभागाध्यक्ष, केंद्र निदेशक से भी जानकारी सांझा की गई है ताकि प्रवेश के लिए विभाग आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि सी.यू. में स्नातक, स्नातकोतर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों में प्रवेश के दौरान कई विभागों में सीटें खाली रह गई हैं जिसे भरने के लिए ओपन कॉल की गई है। जिन विभागों में सीटें खाली हैं, उसकी जानकारी सी.यू. द्वारा समय-समय पर संबंधित वैबसाइट पर अपलोड की जा रही है। स्नातकोतर पंजाबी में करीब 29 व पंजाबी भाषा में प्रमाण पत्र कोर्स में 27 सीटें रिक्त हैं। एम.ए. (हिस्ट्री) में 14, बी.एस.सी. फिजिक्स में 11, एम.बी.ए. (टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनजमेंट) में 12, एम.ए. इक्रोमिक्स में 12, बी.ए. (संस्कृत) में 30, एम.ए. (संस्कृत) में 26 सीटें खाली हैं। इसके अलावा और भी कई विभागों में सीटें खाली हैं। सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन शर्मा ने बताया कि सी.यू. में स्नातक, स्नातकोतर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों के जिन विभागों में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया के दौरानध्उपरांत जिन अध्ययन कार्यक्रमों में सीटें रिक्त रह गई हैं, उसके लिए सी.यू. की ओर से तिथिवार समय सारिणी के अनुसार प्रावधान किया गया है। कई विभागों में सीटें खाली रह गई हैं जिसके लिए ऑपन कॉल की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News