अब व्हाटसएप्प पर शिकायत से ही कटेगा चालान

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 05:01 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम शर्मा) : मंडी पुलिस अब व्हाटसएप्प पर शिकायत से ही यातायात और कोविड-19 के नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना से जुड़ा फोटो, वीडियो, लोकेशन और समय 9317221001 फोन नंबर पर व्हाटसएप्प करना होगा जिसे स्वयं एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री संचालित करेंगी। उन्होंने प्रेसवार्ता में ये जानकारी शेयर करते हुए दावा किया है कि पुलिस शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखकर नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इन नंबरों समेत जनता की सुविधा और शिकायतों के पंजीकरण के लिए जिला पुलिस ने एक जैसे 38 नंबरों की सीरिज जारी की है। जिसमें जिला पुलिस मुख्यालय से लेकर तमाम थानों के प्रभारियों को नंबर आवंटित किए गए हैं। खास बात यह है कि इन नंबरों से लोग शिकायतों के अलावा अपने सुझाव, पीड़ितों की ओर से दर्ज एफआईआर की प्रगति भी जांच सकेंगे। 

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 9317221001 नंबर उनके पास ही रहेगा जिसमें कोरोना और कोरोना नियमों की अवहेलना से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी जबकि सीरिज के अंतिम दो डिजिट वाला 02 नंबर एडीशनल एसपी आशीष शर्मा के पास रहेगा। वह ट्रैफिक की शिकायतें देखेंगे। 03 वाला नंबर डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया के पास होगा। वह कोरोना से जुड़ी शिकायतें देखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास लगातार सुंदरनगर से मंडी रूट पर चलने वाली निजी बसों को लेकर सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं। उन्होंने इस रूट पर बसों में सफर करने वाले यात्रियों से आह्वान किया है कि वह शिकायतें पुलिस तक पहुंचाएं। अगर जांच में शिकायतें सही पाई गई तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने  माना कि चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर मंडी से आगे बजौरा तक फोरलेन निर्माण कार्य के चलते लगातार जाम की शिकायतें आ रही है और ऐसे में उनके सामने काम भी सुचारू रहे और लोगों को परेशानी भी न हो ये दोनों तरह की चुनौती है लेकिन यातयात को व्यवस्थित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यहां पेट्रोलिंग वाहन यातायात खुलवाने में ही प्रयोग किया जाएगा तो लोगों को ज्यादा देर परेशानी न झेलनी पड़े।

थाना और चौकी में इन नंबरों पर करें शिकायत

सदर थाना 9317221009, जोगिंद्रनगर थाना 9317221010, औट थाना 9317221011, पधर थाना 9317221012, सुंदरनगर थाना 9317221013, सरकाघाट थाना 9317221014, करसोग थाना 9317221015, जंजैहली थाना 9317221016, धर्मपुर थाना 9317221017, हटली थाना 9317221018, महिला थाना मंडी 9317221019, बीएसएल कॉलोनी थाना 9317221020, गोहर थाना 9317221022, बल्ह थाना 9317221023, सिटी चौकी मंडी 9317221025, पंडोह चौकी 9317221026,संधोल चौकी 9317221027, पांगना चौकी 9317221028, बस्सी चौकी 9317221029, लड़भड़ोल चौकी 9317221030, रिवालसर चौकी 9317221031, घट्टा चौकी 9317221032, सलापड़ चौकी 9317221033, टीहरा चौकी 9317221034, बालीचौकी चौकी 9317221035, डैहर चौकी 9317221036, गागल 9317221037, कमांद चौकी 9317221038, कोटली चौकी 9317221039 और निहरी चौकी 9317221040 नंबर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News