अब एक विशेषज्ञ ही करेगा नेत्र रोगियों का उपचार

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 12:22 PM (IST)

कुल्लू : क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहले ही विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहा है, वहीं जो विशेषज्ञ अस्पताल में तैनात हैं वे भी ट्रांसफर होकर अन्य जिलों में जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानियां कम होने की जगह और भी बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि 3 जिलों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू वैसे तो सभी सुविधाओं को देने में समर्थ है लेकिन विशेषज्ञों की कमी जनता पर भारी पड़ रही है। लंबे समय से लोग अस्पताल में हर बीमारी के 2 विशेषज्ञ तैनात करने की मांग करते आ रहे हैं जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर तो लोग प्रशासनिक अधिकारियों सहित नेताओं के दरवाजे तक भी पहुंच चुके हैं लेकिन परिणाम अब तक शून्य ही रहा है।

गत दिवस क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नेहा ट्रांसफर होकर धर्मशाला चली गईं, जिससे अब नेत्र रोगियों के इलाज का सारा भार अस्पताल में तैनात डा. अंचित पर आ गया है। दिनभर ओ.पी.डी. के बाहर नेत्र रोगियों की लंबी लाइनें लग रही हैं, जिससे सुबह आंखों की जांच करवाने पहुंचे मरीजों को लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जिला के दुर्गम क्षेत्र लगवैली से आंखों की जांच करवाने अस्पताल पहुंची गोकुला देवी, सैंज से आए हरीश कुमार, खराहल घाटी के देवेंद्र, विकास सूद व गांधीनगर के नितिन हांडा ने बताया कि वे अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचे लेकिन यहां आकर पता चला कि एक नेत्र रोग विशेषज्ञ कुल्लू से ट्रांसफर हो गया है तथा अब लाइनों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News