निजी भूमि में झुग्गियां बसाने पर जमीन मालिक को नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 01:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : नगर निगम धर्मशाला के तहत आने वाले शीला चौक के समीप निजी भूमि पर झुग्गियां बसाने वाले जमीन मालिक को नोटिस भेजा गया है। जमीन मालिक ने झुग्गियां बसाकर किराया तो लिया लेकिन शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की है। इस मामले के सामने आने के बाद आम लोगों, बुद्धिजीवियों के ध्यान में यह मामला आने के बाद इसको लेकर नगर निगम प्रबंधन को शिकायत की थी। जिस पर निगम प्रशासन ने सबंधित जमीन मालिक को नोटिस जारी कर दिया है। इतना ही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितताएं सामने आने पर जमीन मालिक को नोटिस जारी करते हुए इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, एम.सी. धर्मशाला के कमीश्नर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि मामल सामने आया है तथा सबंधित जमीन मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है। आधिकारिक कार्रवाई इस संबंध में की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News