HRTC नहीं, निजी बस ऑप्रेटरों का किराया बढ़ाए सरकार

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 01:02 PM (IST)

शिमला (जय): सरकार द्वारा निजी बस ऑप्रेटरों का किराया बढ़ाने का आश्वासन देने के बाद परिवहन निगम के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार चाहे तो निजी बस ऑप्रेटरों का किराया बढ़ा सकती है, लेकिन एच.आर.टी.सी. का किराया बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है। हिमाचल परिवहन सर्व कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चमन सिंह, प्रधान विद्यासागर और महासचिव खेमेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सरकार निजी बस मालिकों के दबाव में न आए।

यूनियन का कहना है कि निजी बस ऑप्रेटरों द्वारा एक दिन की हड़ताल कर गैर-जरूरी व राजनीति से प्रेरित दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश में यात्री किराया बढ़ाया जाना किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। यूनियन ने कहा कि निजी बस मालिक सरकार द्वारा निर्धारित किराया अभी तक भी पूरा नहीं ले रहे हैं। कम किराया लेकर ये यात्रियों को अपनी बसों में यात्रा करने के लिए आकर्षित कर अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और चाहते हैं कि प्रदेश में किराया बढ़ जाए, ताकि यह वर्तमान किराये पर आ जाए। हिमाचल परिवहन सर्व कर्मचारी यूनियन ने सरकार से मांग की है कि निजी बस मालिक पहले निर्धारित किराया लेना शुरू करें, उसके बाद किराया बढ़ाने की मांग करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News