फंदा लगाकर महिला ने दी जान
punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 09:59 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत बासा बजीरा में 30 वर्षीय महिला रजनी पत्नी जगदीप ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। डी.एस.पी. नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। विवाहिता का मायका शाहपुर क्षेत्र के चंबी में है। पंचायत प्रधान उदयवीर पठानिया ने भी मायके वालों के साथ बातचीत की।