घुग्घर की नीतिका ने बढ़ाया मान, शिक्षा विभाग में पाया ये स्थान

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 03:46 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर से सटे गांव घुग्घर टांडा की नीतिका पत्नी राकेश कटोच का शिक्षा विभाग में बतौर अस्स्टिैंट प्रोफैसर (कॉमर्स) कॉलेज कैडर चयन हुआ है। नीतिका ने स्नातन धर्म चांद पब्लिक स्कूल घुग्घर से जमा 2 (कॉमर्स) करने के उपरांत हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से भी बी.कॉम एवं एम.कॉम की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की। इसके उपरांत बी.एड. की डिग्री भी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद यू.जी.सी. द्वारा आयोजित नैट की परीक्षा भी पास की। 8 वर्षों तक बतौर अस्स्टिैंट बतौर प्रोफैसर (कॉमर्स) गोस्वामी गणेशदत्त स्नातन धर्म कालेज राजपुर में कार्यरत रहीं। नीतिका ने अब बतौर अस्स्टिैंट प्रोफैसर (कामर्स) डिग्री कॉलेज शिवनगर (कांगड़ा) में ज्वाइन किया है। नीतिका अभी पी.एच.डी. भी कर रही हैं। नीतिका इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व डा. कुलभूषण चंदेल जो पीएच.डी. में उनके मार्गदर्शक भी रहे व स्नातन धर्म राजपुर के प्रिंसीपल विवेक शर्मा को देती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News