भांजी को मौसी की सख्ती नहीं थी पसंद, दोस्तों के साथ मिलकर बना डाला मारने का प्लान
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 11:17 PM (IST)

नादौन (जैन): आज के इस कलियुगी दौर में कब कोई कैसी अनहोनी घटना को अंजाम दे दे, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वाकया नादौन उपमंडल में हुआ, जिससे एक बार फिर से रिश्तों पर से विश्वास उठ गया। हुआ यूं कि एक लड़की अपनी मौसी के घर में रहती थी। भांजी को मौसी की सख्ती पसंद नहीं आती थी तथा वो आजादी चाहती थी। ऐसे में इस भांजी ने मौसी को फिल्मी स्टाइल में मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। इस योजना में उसने अपनी 2 सहेलियों जो उसकी तरह ही नाबालिग बताई जा रहीं हैं तथा 2 युवक दोस्तों का सहारा लिया। इन सभी ने व्हाट्सएप पर मौसी को मारने की योजना बनाई तथा लगातार सभी एक-दूसरे से इस पर चैट कर योजना बनाते रहे।
शुक्रवार शाम के समय मौसी द्वारा रखे गए किराएदारों के घर दूसरी मंजिल पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसके चलते उसके किराएदार शुक्रवार को देर रात तक जागते रहे। 2 लड़के व एक नाबालिग लड़की गली से मकान की रैकी करते रहे और एक नाबालिग उनको घर से फोन पर कंट्रोल करती रही कि अभी रुक जाओ, लैंटर से कोई देख रहा है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए काफी देर हो गई और शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे 2 लड़कों ने जो नाबालिग लड़की उनके साथ थी, उसको हाथों पर उठाकर दीवार पर चढ़ाया और वह घर के अंदर प्रवेश कर गई और पहले से मौसी के साथ सोई हुई भांजी ने दरवाजे की कुंडी को खोला और बाहर से आई लड़की कमरे के अंदर आ गई जबकि लड़के बाहर ही खड़े रहे।
इन दोनों लड़कियों ने वृद्ध महिला का ताकिए से गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान जोर-जबरदस्ती में महिला बैड के नीचे गिर गई और उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके को भांपते हुए बाहर से आई सहेली घटना स्थल से भाग गई और मौसी के किराएदार भी शोर सुनकर नीचे आ गए। इस सारी योजना का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की की व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ। मोबाइल चैट में अन्य नाबालिग सहेली इन सभी लोगों को कंट्रोल कर रही थी। शहर में यह बात आग की तरह फैल गई और इस घटना को सुनकर हर कोई दंग रह गया।
हालांकि इस मामले में तब और ज्यादा मोड़ आया जब 2 दिन पहले भी उस भांजी ने मौसी को खाने में कीटनाशक मिला कर मारने की नाकाम कोशिश की थी। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। यदि पीड़िता महिला शिकायत दर्ज करवाती है तो कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।