इंसानियत शर्मसार : भवारना अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 09:01 PM (IST)
पालमपुर (नागपाल): सिविल अस्पताल भवारना के मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के वाटर टैंक में एक नवजात बच्ची मृत मिली है। बच्ची के जन्म का अंदाजा एक-दो दिन का लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अस्पताल के मीटिंग हाल में 2-3 दिन से बदबू आ रही थी। सफाई कर्मियों को बदबू का एहसास हुआ तो उन्होंने हाल में ही बने शौचालय की सीट के साथ लगी टंकी (सिस्टन) के ढक्कन को खोलकर देखा तो उसमें मृत नवजात बच्ची को पाया। इस बारे में बीएमओ को सूचना दी जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
बीएमओ भवारना नवीन राणा ने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना के अतिरिक्त भवन के मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के अंदर मृत नवजात मिली है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। बता दें कि अस्पताल में पिछले लंबे से प्रसूति नहीं करवाई जाती है। यह कुकृत्य किसने किया है इसका शीघ्र ही पुलिस पता लगाएगी। उधर, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृत नवजात को कब्जे में ले लिया है तथा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

