भयानक हादसा: भाई की आंखों के सामने तेज रफ्तार बोलेरो ने राैंद डाला युवक, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 01:17 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिले के औट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैशनल हाईवे-03 पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थलौट निवासी देशराज अपने चचेरे भाई बंटी के साथ पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दाैरान एक अज्ञात बोलेरो पिकअप ने बंटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बंटी को एम्बुलैंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार बोलेरो चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News