मैक्लोडगंज में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 10:51 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए धर्मशाला आई न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने मैक्लोडगंज पहुंची। भारत के हाथों शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड खिलाड़ियों ने दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। एचपीसीए के डायरैक्टर संजय शर्मा की अगुवाई में मैक्लोडगंज पहुंची टीम न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी थे, जिन्होंने बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। दलाईलामा से मिलने से पहले खिलाड़ियों ने चुगलाखंग बौद्ध मठ भी देखा। एचपीसीए के डायरैक्टर संजय शर्मा ने बताया कि न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन इससे पहले भी दलाईलामा से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, मगर उस वक्त दलाईलामा यहां मौजूद नहीं थे, मगर इस बार उन्हें तमाम खिलाड़ियों और परिजनों के साथ मिलने का मौका मिला जिसे लेकर ये लोग बेहद उत्साहित और खुश नजर आए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here